रोहित शर्मा T20I से रिटायर हो रहे हैं. T20 वर्ल्ड कप के बाद वह भारत के लिए T20 क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। दैनिक जागरण के द्वारा छापी गई इस रिपोर्ट के अनुसार, रोहित के जाने का फैसला सीधे तौर पर T20 World Cup टीम में हार्दिक पंड्या के आने से जुड़ा है। रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक को टीम में शामिल करने के लिए बहुत ज्यादा दबाब था।हार्दिक पंड्या को टीम में इसलिए लिया गया क्युकी BCCI हार्दिक को future कप्तान के रूप में देखना चाहती है। टीम मुंबई इंडियंस में रोहित और पंड्या के बीच अभी रिसते सही नहीं है।माइक क्लार्क ने भी कहा मुंबई का ड्रेसिंग रूम दो टुकड़ों में बट चुका है।रोहित और हार्दिक पंड्या एक दूसरे से नज़रे भी नहीं मिला रहे हैं।BCCI के cheif सिलेक्टर हार्दिक को नहीं choose करना चाहते थे। लेकिन दबाब के वजह से choose करना पड़ा।